India vs Sri Lanka 3rd T20: Rohit Sharma gives credit to MS Dhoni for his success | वनइंडिया हिंदी

2017-12-25 60

Rohit Sharma finally speaks upon his success and says that the biggest credit for his success goes to former captain MS Dhoni. He said that it was Dhoni who believed that he can do well and told Rohit to do opening batting. Rohit says I did not wanted to loose this chance. Rohit was present in a talk show with his wife Ritika. What else he said during the talk show with Gaurav kapoor is really interesting, don't miss it.

रोहित शर्मा ने एक टॉक शो में बातचीत के दौरान अपनी ज़िन्दगी से जुड़ी कई ख़ास बातें कही है. जब रोहित से पूछा गया कि आपकी कामयाबी और ज़िन्दगी में टर्निंग पॉइंट आप किस वक़्त को मानते हैं, इसपर रोहित ने कहा कि जब उन्हें बतौर ओपनर बल्लेबाज़ मैदान पर आने का मौका मिला, तब उनकी ज़िन्दगी और खेल में बदलाव आया. रोहित ने अपनी उपलब्धियों का ज़िक्र करते हुए कहा कि धोनी की बदौलत ही वे कामयाब हुए हैं क्योंकि धोनी ने उन्हें सलामी बल्लेबाज़ बनने का मौका दिया.